न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. और अचानक तापमान लुढ़कने से ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी रांची में सर्दियों के साथ कोहरे की भी शुरुआत होने लगी है. अहले सुबह से ही कई इलाकों में धुंध छाने लगी है. वहीं, रात के समय तापमान में गिरने के कारण ठंडक पड़ने लगी है.
अगले दो दिनों तक सामान्य रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में सब सामान्य रहने वाला है. हालांकि सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है. आज की मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहेगा. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. आज कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. इसी तरह 10 और 11 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. जिसके बाद धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, आने वाले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन-चार डिग्री की गिरावट संभव है, जिससे लोगों को अच्छी खासी ठंड का एहसास होगा. इससे कंकनी बढ़ेगी, खासतौर पर रात के समय लोगों को अधिक ठंड का एहसास हो सकता है.