न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में एक बार फिर से मौसम अपना मूड बदल रहा है. रांची समेत कई जिलों भीषण गर्मी और हीटवेव की वापसी हो सकती है. झारखंड में अब फिर से गर्मी सताने वाली है. फिर से अधिकतम तापमान बढ़ने वाला है. वहीं, आज बादल छाएंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. बादल छांटने के बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.
18-19 मई को हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी का सितम 18 मई से शुरू होने वाला है. इसके साथ ही हीटवेब चलने की आशंका है. इससे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के अलावा संताल परगना के कम से कम 4 जिलों में 18-19 मई को हीट वेब चलने की आशंका है.
राज्य के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. पिछले दिनों राज्य के कई इलाके में मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई थी. जिससे मौसम सुहाना बना हुआ था और गर्मी से भी राहत मिलेगी थी. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सिर्फ डालटनगंज, गोड्डा और पलामू को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिर से अधिकतम तापमान बढ़ेगा.
आज, रांची में अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 20 मई के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना हैं.