Sunday, Apr 6 2025 | Time 04:19 Hrs(IST)
झारखंड


श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति के नेतृत्व में मुख्य शोभायात्रा निकाली जाएगी- जय सिंह यादव

राज्य सरकार से मेन रोड में पुष्प वर्षा का किया आग्रह
श्री महावीर मंडल, केंद्रीय समिति के नेतृत्व में मुख्य शोभायात्रा निकाली जाएगी- जय सिंह यादव

न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः- 1929 से श्री रामनवमी महोत्सव पर झांकी निकाली जाती है. महावीर चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में केंद्रीय समिति श्री महावीर मंडल , रांची द्वारा रखी गई प्रेस वार्ता में मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव ने जानकारी दी श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नेतृत्व में मुख्य शोभायात्रा निकाली जाएगी . उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में श्री रामनवमी पर्व के लिए उत्साह, उमंग है.
 
ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह और उमंग है राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं जिनके प्रयास से आयोजन सफल हो रहा है.
मुख्य शोभायात्रा अपने निर्धारित समय दोपहर 2:00 बजे बजरा से निकलकर पिस्का मोड़ होते हुए महावीर चौक पहुंचेगी. शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए रांची में 20 टोलियो का क्षेत्र अनुसार गठन कर करीबन 1500 श्री राम भक्तों को सहभागी बनाते हुए जोड़ा गया है. शोभायात्रा में 20 लाख से भी अधिक राम भक्त बजरंगबली के झंडे के संग , गाजे बाजे एवं पारंपरिक हथियार के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर श्री रामनवमी शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाएंगे .
 
शोभायात्रा का जो मार्ग है वह इस प्रकार है :-
बढ़गई ,मेडिकल चौक, एदलहातु, करमटोली, जेल चौक, कचहरी चौक होते हुए शाहिद चौक पहुंचेंगी.
 
गाड़ीहोटवार ,कोकर,लालपुर ,थड़पकना की ओर से आने वाली  शोभायात्रा अल्बर्ट एक्का चौक में मिलेगी 
 
लोवाड़ीह, कांटा टोली, पत्थलकुदवा, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक पर शोभायात्रा का मिलान होगा .
 
पुंदाग, अरगोड़ा,गाड़ी खाना, पुरानी रांची अपर बाजार होकर शहिद चौक शोभायात्रा पहुंचेगी
 
 धावनगर, कांके रोड, गांधीनगर , हातमा से शोभायात्रा चलकर महावीर चौक पहुंचेगी.
 
शहरी क्षेत्र में नामकुम, चुटिया ,गुदड़ी, कर्बला चौक, चर्च रोड की ओर से आने वाली शोभायात्रा काली मंदिर चौक पहुंचेगी .
 
वही हिंदी पीढ़ी, लेक रोड ,मल्लाह टोली की ओर से आने वाली शोभायात्रा उर्दू लाइब्रेरी चौक पर पहुंचेगी .
भूतहातालाब ,व्यायामशाला ,नवा टोली, जालान रोड की ओर से आने वाली शोभायात्रा शाहिद चौक पर मिलेगी .
समलोंग, चुटिया, बहू बाजार, चर्च रोड की ओर से आने वाली शोभायात्रा संकट मोचन मंदिर मेन रोड  पहुंचकर सभी शोभायात्रा मेन रोड से सुजाता चौक होते हुए तपोवन की ओर प्रस्थान करेगी
 
सुदूर ग्रामीण इलाकों सहित शहर के कई छेत्रो के अखाड़ा धारी अपने अपने धर्म श्री हनुमान झंडा के संग सर्जना चौक के पास लाखो की संख्या में मिलेंगे यहाँ से सभी लोग मेन रोड से सुजाता चौक होते हुए तपोवन मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे और भगवान श्री राम के चरणों में धर्मध्वज का पूजन , दर्शन कर श्री रामनवमी के पावन पवित्र उत्सव का धर्म लाभ प्राप्त करेंगे. प्रशासन से अपील की सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती ज्यादा से ज्यादा की जाए एवं संदिग्थ व्यक्ति की पहचान कर उसे चिन्हित किया जाए .
 
शोभायात्रा के प्रत्येक मार्ग पर जरूरत के हिसाब से एंबुलेंस की व्यवस्था जिसमें उपचार हेतु डॉक्टर की मौजूदगी साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी हॉस्पिटलों में डॉक्टर को किसी भी समय इलाज के लिए सतर्क रहने की अपील स्वास्थ्य विभाग से की है.  छोटे वाहनों का भी शोभा यात्रा के समय तपोवन मंदिर तक प्रवेश वर्जित रखा जाय. नगर निगम ने अपनी ओर से सुविधा देने का आश्वासन दिया है उसके मॉनिटरिंग के लिए अफसर की नियुक्ति . शोभायात्रा मार्ग में साफ सफाई, सड़कों के गढ्ढे का भराव, नालियों की सफाई  संग ब्लीचिंग का छिड़काव , जनरेटर युक्त बिजली सुविधा, स्थाई शौचालय व चलंत शौचालय की सुविधा संग उसके साफ सफाई की ब्यवस्था, प्रत्येक अखाड़ा के स्वागत शिविर में पीने के पानी की पूर्ण व्यवस्था वापसी तक करने की अपील.
 
शराब एवं नशीले पदार्थ का सेवन कर शोभायात्रा में शामिल न हो इस पर प्रशासन चौकस रहे और उचित कानूनी कार्यवाही करे.
पूरे शोभायात्रा मार्ग में  2000 से भी ज्यादा सेवा, स्वागत शिविर  लगाकर शोभायात्रा में शामिल श्री राम के भक्तों का स्वागत शहर की  धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं द्वारा किया जाएगा.स्वागत शिविर में अंग वस्त्र, माला, पुष्प वर्षा, मोमेंटो देकर परंपरागत तरीके से शोभा यात्रा में शामिल राम भक्तों का स्वागत , अभिनंदन किया जाएगा. शिविर में शुद्ध पेयजल, फल वितरण ,चना, बुंदिया ,आलू चाप ,जूस ,ट्रॉफी, खीर, सिंघाड़ा, चना ,पुरी का भी श्री राम भक्तों के बीच  प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा.
 
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष जय सिंह यादव, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, राहुल कुमार सिंहा चंकी, मंत्री सुभाष कुमार साहू, सह मंत्री संतोष गुप्ता, उदय रविदास, बलिराम प्रसाद ,कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री सुनील वर्मा ,अंकेक्षण प्रेम सिंह ,दीपक ओझा,  राकेश सिंह,  अशोक यादव, कमलेश यादव, आलोक दुबे, नीलाम्बर सहित काफी संख्या में श्री राम भक्त मौजूद थे.
 
 
अधिक खबरें
रामनवमी पर पहाड़ी मंदिर से निकेलगी भोले की फौज, शोभा यात्रा में होगा लाइव कीर्तन
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 10:41 PM

6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के शुभ अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के द्वारा रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा. इस शोभा यात्रा में लाइव कीर्तन एवं रामगढ़ से आए हुए ताशा पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. शोभा यात्रा में भगवान राम राम दरबार के द्वारा नगर भ्रमण करेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे. इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिलाएं हनुमान जी का ध्वज लेकर चलेगी. पूरे रास्ते में लाइव कीर्तन के द्वारा भक्त नाचते गाते एवं झूमते हुए निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे. यह शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर से रातू रोड के मार्ग होते हुए महावीर चौक और मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचेगी.

रामनवमी पर पहाड़ी मंदिर से निकेलगी भोले की फौज, शोभा यात्रा में होगा लाइव कीर्तन
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 10:40 PM

6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के शुभ अवसर पर पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के द्वारा रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा. इस शोभा यात्रा में लाइव कीर्तन एवं रामगढ़ से आए हुए ताशा पार्टी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. शोभा यात्रा में भगवान राम राम दरबार के द्वारा नगर भ्रमण करेंगे एवं भक्तों को दर्शन देंगे. इस शोभा यात्रा में विशेष रूप से महिलाएं हनुमान जी का ध्वज लेकर चलेगी. पूरे रास्ते में लाइव कीर्तन के द्वारा भक्त नाचते गाते एवं झूमते हुए निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर पहुंचेंगे. यह शोभायात्रा पहाड़ी मंदिर से रातू रोड के मार्ग होते हुए महावीर चौक और मेन रोड होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचेगी.

जरूवाडीह में पचास वर्षीय महिला की शव मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी, जाँच में जुटीं बेंगाबाद पुलिस
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:55 PM

बेंगाबाद के जरूवाडीह गाँव समीप पचास वर्षीय महिला की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है महिला को चाकु व पत्थर से कुचकर बड़ी बेरहमी से मारने की बात सामने आ रही है

टोरी के निंद्रा स्टेशन के समीप झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर गंभीर  रूप से हुआ घायल
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:51 PM

टोरी-बरकाकाना सेक्शन के बीच निंद्रा स्टेशन के समीप झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से एक यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ , घायल यात्री को टोरी आरपीएफ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहा उसका प्राथमिक उपचार किया गया.उपचार के बाद उसकी गंभीर

रामनवमी के अवसर पर रांची जिला में ड्राई डे घोषित, DC मंजूनाथ भजंत्री ने दिया आदेश
अप्रैल 05, 2025 | 05 Apr 2025 | 9:43 PM

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री के संयुक्तादेश एवं विभागीय अधिसूचना के आलोक में रामनवमी के अवसर पर दिनांक 06.04.2025 को रांची जिला में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है. उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शुष्क दिवस को रांची जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार एवं क्लब सहित थोक बिक्री परिसर (JSBCL), सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला तथा सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर बन्द रखने का आदेश दिया गया है.