न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रेलवे मंत्रालय ने धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 03379 / 03380) मुहैया कराई है. ये ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से चलेगी. जबकि 10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 03380 ट्रेन लोकमान्य तिलक से चलेगी. इस ट्रेन में पांच थर्ड एसी, 10 ऐसी इकोनामी सहित 22 कोच है. यह ट्रेन धनबाद से 8 अप्रैल को रात 11.30 में खुलेगी. ट्रेन धनबाद, कतरास, चंद्रपुरा, बोकारो, पतरातू, खेलारी, बरकखाना होते हुए LTT जाएगी. रांची के पैसेंजर बरकाकाना से अपनी बोर्डिंग ले सकते हैं.
देखिए ट्रेन की पूरी रूट