न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल संतोष गंगवार ने रांची के लोआडीह में क्रांतिकारी रघुनाथ महतो के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने रघुनाथ महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर शहीद को नमन किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि रघुनाथ महतो जैसे कई गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड आने के बाद उन्हें पता चला कि इस राज्य में हजारों ऐसे वीर सपूत हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन किया, लेकिन आज भी वे गुमनामी में हैं. ऐसे वीरों को सम्मान और पहचान दिलाना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि रघुनाथ महतो ने तीर-कमान और लाठी-डंडों से अंग्रेजों से मुकाबला किया. उनका साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड की धरती वीरों की भूमि रही है और रघुनाथ महतो जैसे योद्धाओं पर पूरे देश को गर्व है. राज्यपाल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक राजेश कच्छप, विधायक अमित महतो, पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने भी शहीद रघुनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी.