न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में बीते कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान दाना का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. आज भी कुछ जगहों पर दाना का असर देखने को मिल सकता है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 12 घंटों के अंदर चक्रवाती तूफान दाना का असर कमजोर पड़ने वाला है. जिसके वजह से राज्य में आज हल्के मध्यम दर्ज़े की बारिश होने की संभावना है. दिन में छिटपुट बारिश रहेगी लेकिन शाम को आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. बारिश की वजह से ठंड में बढ़ोतरी होगी.
बढ़ेगी कनकनी
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में अब चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. वहीं आसमान के साफ होने के बाद ठंडी हवा चलेगी. जिसके वजह से कंकनी बढ़ेगी. इसलिए इस मौसम में बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.
ट्रेनों के परिचालन पर भी असर
चक्रवाती तूफान दाना के कारण कई ट्रेनों के समय में काफी विलंब हुआ. बता दें कि कोडरमा स्टेशन पर आनेवाली ट्रेनों में शामिल नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन दो से लेकर आठ घंटे तक विलंब से हुआ. वहीं कई ट्रेने रद्द भी हुई.