न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है और अब राज्यवासियों को बेमौसम बारिश से राहत मिल गई हैं. पिछले कुछ दिनों से राज्य में गहरी बदलते मौसम के असर से राहत मिली है और अब तापमान में बढ़ोतरी हो रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च तक राज्य का मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी महसूस होगी.
राजधानी रांची में सोमवार को तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. सोमवार को रांची का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो रविवार के 26 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा. इस परिवर्तन से जहां एक ओर गर्मी की शुरुआत हो गई है, वहीं बेमौसम बारिश के बाद राहत भी मिल रही हैं.
कहां थी सबसे ज्यादा गर्मी
झारखंड के पलामू जिले ने इस बार तापमान का नया रिकॉर्ड तोड़ा. यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो अन्य जिलों से ज्यादा था. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान 30 से 35 देग्री सेल्सियस के बीच रहा. हालांकि, मौसम साफ होने के बावजूद झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश का असर भी देखने को मिला. सिमडेगा के जलडेगा क्षेत्र में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 22 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस बारिश से राज्य के कुछ इलाकों में ठंडक का एहसास हुआ लेकिन अब अगले कुछ दिन गर्मी का सामना करना पड़ सकता हैं.
30 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ और गर्म रहेगा. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा हैं. इन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.