न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:झारखंड में मौसम का मिजाज आज (18 फरवरी) से बदलने वाला है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. दिन भर हल्की धूप भी रहेगी. वहीं, कल से बूंदा-बांदी भी हो सकती है. आज की मौसम की बात करें तो रांची में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने का पूर्वानुमान हैं. वहीं आज से आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद कल से कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, गरज के साथ वज्रपात होने की भी संभावना हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
गरज के साथ हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, 18 फरवरी यानी आज से आसमान में बादल छाएंगें. कल, 19 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी हिस्से में और 20 फरवरी को दक्षिण और निकटवर्ती मध्य भागों में बारिश होने की संभावना हैं. जबकि 22 फरवरी तक विभिन्न भागों में बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28-29 और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी
राजधानी रांची समेत कई जिलों में भी लगातर मौसम में बदलाव का दौर जारी हैं. फरवरी माह के 15 दिन बीतते ही गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. झारखंड में बदले मौसम के मिजाज से अधिकतम व न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, झारखंड के लोगों को अब ठंड से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. राज्य में रविवार से हवा के रूख में बदलाव हो सकता है. हालांकि, पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने पिछले दो दिनों में गर्मी से कुछ राहत दी हैं. सुबह और शाम हवा चलने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- गर्मी के शुरू होते ही बढ़ने लगा मक्खियों का आतंक, इन घरेलू उपाय से मिलेगा छुटकारा
देश के पूरे राज्य में फरवरी के मध्य में गर्मी और ठंड का बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर और पश्चिम भारत में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जबकि पूर्व और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की ठंड बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय गतिविधियों के वजह से उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में बारिश और बर्फबारी की होने के आसार हैं. ऐले में मौसम में इस उतार-चढ़ाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बुजुर्गों को भी अभी गर्म कपड़ में रहने की जरूरत है नहीं तो ठंड की चपेट में आ सकते हैं. हालांकि, धूप के वजह से दोपहर के समय राहत रहेगी.