न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला हैं. राजधानी रांची समेत कई जिलों में पिछले तीन दिनों तक लगातर बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी चली. वहीं, कल (रविवार) को भी दोपहर तक बूंदाबूदी हुई. जिसके बाद मौसम साफ हो गया. बारिश के वजह से रांची के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और बिजली कटौती ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
झारखंड मेंअगले पांच दिनों में तापमान 4 से 8 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है, जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी रांची का तापमान अगले चार से पांच दिनों में 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 29 मार्च तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा. वहीं, आज, सोमवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
अप्रैल और मई में दिखेगा हीट वेव का असर
आईएमडी के अनुसार, 24 मार्च यानी आज से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने वाला है, जो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. मार्च के अंतिम दिनों में प्रदेश में लू चलने की संभावना जताई गई है. अप्रैल और मई में हीट वेव का तेज असर देखने को मिल सकता हैं.