न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम करवट बदल रहा हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम बदलने को लेकर भविष्यवाणी की हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के पूरे जिलों में मौसम यूटर्न लेने वाला हैं. मौसम विभाग ने अनुसार, आज रविवार से मौसम में बदलाव के साथ गर्मी से राहत मिलने वाली हैं. मौसम विभाग ने 27 से 30 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई हैं. झारखंड में आंधी, ओलावृष्टि, और आंधी होने का येलो अलर्ट किया गया हैं.
आज हो सकती है ओलावृष्टि
आज को राजधानी रांची और राज्य के अधिकांश भागों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, और आंधी-तूफान ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लेकिन, झारखंड में यूं तो 2 मई तक बारिश होने के आसार बने हुए हैं. आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की गई है.
तापमान में तेजी से होगी गिरावट
मौसम विभाग की मानें तो अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, जिससे मौसम कूल-कूल रहने वाला हैं. और बारिश होने से तापमान में तेजी से गिरावट होगी , जिससे प्रचंड गर्मी से लोगों को एक बार भी राहत मिलेगी. सूबे के कई हिस्सों में 30 अप्रैल तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. विभाग ने इसको लेकर ओलावृष्टि, तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने सावधान रहने की अपील की है.