न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अबतक मौसम में बदलाव का दौर खत्म नहीं हुआ हैं. पिछले 3-4 दिनों तक रांची समेत राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का असर देखा गया. जिसके बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई हैं. रविवार को मौसम में स्थिरता आ गई हैं. वहीं, अब झारखंड में लगातार हो रहे बदलाव के बाद आज से मौसम साफ हो गया है. सभी जिलों में आसमान साफ रहने का संपूर्ण संभावना हैं.
पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है. सुबह से ही खिली हुई धूप निकली हुई है. लेकिन पछुआ हवाओं के कारण अहले सुबह और शाम में अच्छा- खासा ठंड का एहसास होगा. जिससे लोगों को सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी. हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन अगले सिस्टम के कारण बदलाव संभव है.
इस दिन से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दबाव का ट्रफ पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र से लेकर छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग तक कायम है. हालांकि यह कमजोर पड़ रहा है. जिसके कारणअगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, और 26 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य में दोबारा ठंड और मौसम परिवर्तन हो सकती हैं.
बता दें कि रविवार को उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण रांची का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री से गिरकर 26.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. जबकि न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया. पूरे राज्य में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान सबसे कम रहा.