Tuesday, Feb 25 2025 | Time 11:29 Hrs(IST)
  • Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी धरती, बंगाल की खाड़ी रही केंद्र; 5 1 तीव्रता का भूकंप
  • पेपर लीक मामले में जैक की टीम और सीआईडी के साथ बैठक आज
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट; जानें इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट; जानें इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट; जानें इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में अबतक मौसम में बदलाव का दौर खत्म नहीं हुआ हैं. पिछले 3-4 दिनों तक रांची समेत राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का असर देखा गया. जिसके बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई हैं. रविवार को मौसम में स्थिरता आ गई हैं. वहीं, अब झारखंड में लगातार हो रहे बदलाव के बाद आज से मौसम साफ हो गया है. सभी जिलों में आसमान साफ रहने का संपूर्ण संभावना हैं. 

पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड
मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार,  उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती  है. सुबह से ही खिली हुई धूप निकली हुई है. लेकिन पछुआ हवाओं के कारण अहले सुबह और शाम में अच्छा- खासा ठंड का एहसास होगा. जिससे लोगों को सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी. हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन अगले सिस्टम के कारण बदलाव संभव है. 

 
 
इस दिन से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दबाव का ट्रफ पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र से लेकर छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग तक कायम है. हालांकि यह कमजोर पड़ रहा है. जिसके कारणअगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, और 26 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य में दोबारा ठंड और मौसम परिवर्तन हो सकती हैं. 
 
बता दें कि रविवार को उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण रांची का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री से गिरकर 26.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.  जबकि न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया. पूरे राज्य में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान सबसे कम रहा.
 
अधिक खबरें
पेपर लीक मामले में जैक की टीम और सीआईडी के साथ बैठक आज
फरवरी 25, 2025 | 25 Feb 2025 | 10:15 AM

जैक पेपर लीक मामले में अब जांच तेज हो गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अधिकारी आज सीआईडी के साथ अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी और यह तय किया जाएगा

आज भी रांची के कई इलाकों में ठप रहेगी बिजली
फरवरी 25, 2025 | 25 Feb 2025 | 8:58 AM

राजधानी रांची के कई इलाकों में आज भी बिजली नहीं रहने वाली है. बता दें कि RDSS योजना के तहत विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए आज, 25 फरवरी को रांची के कई इलाकों में विद्युत संबंधित काम किया जाएगा.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट; जानें इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज
फरवरी 25, 2025 | 25 Feb 2025 | 7:51 AM

झारखंड में अबतक मौसम में बदलाव का दौर खत्म नहीं हुआ हैं. पिछले 3-4 दिनों तक रांची समेत राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात का असर देखा गया. जिसके बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई हैं. रविवार को मौसम में स्थिरता आ गई हैं. वहीं, अब झारखंड में लगातार हो रहे बदलाव के बाद आज से मौसम साफ हो गया है. सभी जिलों में आसमान साफ रहने का संपूर्ण संभावना हैं.

मैट्रिक पेपर लीक मामले में पुलिस मुख्यालय गंभीर, CID IG असीम विक्रांत मिंज को दिया गया जांच की मॉनिटरिंग का जिम्मा
फरवरी 24, 2025 | 24 Feb 2025 | 8:54 PM

मैट्रिक पेपर लीक मामले में पुलिस मुख्यालय गंभीर हो चुकी है. इसे लेकर सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज को जांच की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है. इसके साथ मामले में संलिप्त सफेदपोशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. अब तक मामले में जो डिजिटल डिवाइस मिले उसकी जांच के भी निर्देश दिए गए है. पलामू और हजारीबाग डीआईजी के साथ गढ़वा और कोडरमा एसपी को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है.

DGP अनुराग गुप्ता ने JAC मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
फरवरी 24, 2025 | 24 Feb 2025 | 7:57 PM

झारखंड के DGP अनुराग गुप्ता ने आज 24 फरवरी को पुलिस मुख्यालय सभागार में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले के संबंध में समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की वर्तमान स्थिति, जांच में हुई प्रगति और आगे की रणनीति पर विस्तृत रूप से चर्चा की. उन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता बनाये रखने पर बल दिया. उन्होंने इस मामले की जांच में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये और सभी संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने एवं इस मामले के अनुसंधान में डिजिटल तकनीकी उपकरण का उपयोग कर गहराई से जाँच करने एवं दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके अलावे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये परीक्षा प्रक्रिया को और अधिक निष्पक्ष /सुरक्षित बनाने के उपायों पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई.