न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जैक पेपर लीक मामले में अब जांच तेज हो गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अधिकारी आज सीआईडी के साथ अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी और यह तय किया जाएगा कि जांच CID करेगी या SIT का गठन होगा.
बता दें कि मैट्रिक पेपर लीक मामले में CID के IG असीम विक्रांत मिंज जांच की मॉनिटरिंग करेंगे. पलामू और हजारीबाग के डीआईजी, गढ़वा और कोडरमा के एसपी जांच करेंगे. मामले में शामिल सफेदपोशों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए गए हैं. अब तक मामले में जो डिजिटल डिवाइस मिले उसकी जांच के भी निर्देश दिए गए है. पलामू और हजारीबाग डीआईजी के साथ गढ़वा और कोडरमा एसपी को इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है.