न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीते 24 घंटे में झारखंड के कई इलाकों में कड़ी धूप और साफ आसमान देखा गया है. जिसके वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि गुरुवार को आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. वहीं बारिश कि बात करें तो इसकी संभावना ना के बराबर है
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. दोपहर में कड़ी धूप से लोगों को गर्मी की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शाम होते-होते थोड़ा मौसम ठंडा हो जाएगा.
नवरात्रि में कैसा रहेगा मौसम
वहीं बात करें नवरात्रि में मौसम की तो मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई हिस्सों में आठ अक्टूबर तक कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. साथ ही वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी रांची में भी दुर्गा पूजा में बारिश के आसार हैं.
पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली. सबसे अधिक बारिश 15 मिलीमीटर दर्ज की गयी.