झारखंडPosted at: दिसम्बर 10, 2024 ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच झारखंड ने जीता, पुडुचेरी को 3-1 से हराया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला झारखंड प्रशासनिक सेवा पदाधिकारियों की फुटबॉल टीम ने जीता. इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड प्रशासनिक सेवा पदाधिकारियों की टीम ने पुडुचेरी को 3-1 से हराया. झारखंड की टीम ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में लीड ले ली है. देवघर जिले के सीओ के पद पर तैनात राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी अमित भगत टीम के कप्तान है. टूर्नामेंट के इस मैच के जीत के बाद खिलाडियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इस मैच में झारखंड के टीम से सचिन तिग्गा और उत्तम लकड़ा ने गोआल किया था. इस टूर्नामेंट में देशभर के कई टीमों ने भाग लिया है.