विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: झारनेट सर्वर डाउन होने से हुसैनाबाद अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज संबंधित करीब 597 मामले लंबित हैं.अभी म्यूटेशन व अन्य जमीन सम्बंधित सभी कार्य नही हो पा रहा है. इससे रैयतों को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले में राजस्व कर्मी भी कुछ जबाब देने की स्थिति में नही हैं. हालांकि उन्होंने पूरे मामले से राजस्व, निबंधन एवम भूमि सुधार विभाग को अवगत करा दिया है. विदित हो कि आचार संहिता लगने के पूर्व पूरे राज्य में झारनेट का सर्वर बैठ गया था. चुनाव के बाद सर्वर तो ठीक हुआ, पर सर्वर डाउन रहने से मामलों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है. इसकी मुख्य वजह सर्वर स्लो होना बताया जा रहा है. अधिकारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर घंटों कंप्यूटर व लैपटॉप पर बैठकर समय दे रहे हैं पर काम नहीं हो पा रहा है. इस वजह अंचल कार्यालय में काम का बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बता दें कि दाखिल खारिज, जमीन सीमांकन, लगान रसीद आदि का काम झारनेट के माध्यम से ही होता है. काम नहीं हो पाने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं.इस संबंध में हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि सर्वर डाउन रहने की सूचना वरीय पदाधिकारियो को दी गयी है, सर्वर ठीक होने के उपरांत फाइलों का निपटारा ढंग से हो पाएगा.