न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा विधानसभा सीट के लिए JLKM ने परिमल ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया है, जिसे लेकर गोड्डा में विरोध की लहर उठ रही है. यह सीट भाजपा के कब्जे में है, जबकि अन्य सीटों पर इंडिया गठबंधन के विधायक हैं. भाजपा की प्राथमिकता होगी कि वह इस महत्वपूर्ण सीट को बरकरार रख सके. अभी गोड्डा सीट से अमित मंडल लगातार दो बार विधायक रह चुके हैं, और उनके पिता स्व. रघुनंदन मंडल भी पूर्व विधायक थे. अमित मंडल के फिर से भाजपा के उम्मीदवार बनने की प्रबल संभावना है. दूसरी ओर, पूर्व विधायक संजय यादव तीन बार चुनाव हार चुके हैं, जबकि वह दो बार राजद के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.
इस बार झारखंड में JLKM की नई एंट्री ने त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना को बढ़ा दिया है. पार्टी के सुप्रीमो टायगर जयराम महतो ने गोड्डा में संकल्प बदलाव सभा में बड़ी भीड़ जुटाई है. हालांकि, परिमल ठाकुर के नाम पर पार्टी में असंतोष शुरू हो गया है, खासकर महतो जाति के लोगों की ओर से. उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी से कोई महतो उम्मीदवार घोषित होगा. जयराम महतो ने ब्राह्मण उम्मीदवार देने का निर्णय लिया, जिससे उन्हें अन्य सवर्ण वोटरों का समर्थन मिलने की उम्मीद थी. लेकिन पार्टी में उठते विरोध के चलते, यह संभावना बढ़ रही है कि पार्टी अंतर्विरोधों का शिकार हो सकती है, जिसका लाभ भाजपा को मिल सकता है. हालांकि, चुनाव की तिथि की घोषणा अभी बाकी है, और आगामी घटनाक्रम में कई बदलाव संभव हैं.