न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आपने भी ग्रेजुएशन कर लिया और नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए खुशखबरी हैं. अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो यह एक बेहतरीन अवसर हो सकता हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अप्रेंटिस पदों पर 4000 वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न राज्यों में कुल 4000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 15,000 से 20.000 रूपए तक का स्टाइपेंड मिलेगा.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य हैं. इसके साथ ही आवेदक को उस राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
ऐज लिमिट
इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र लगभग 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी गई हैं.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रूपए, एससी/एसटी वर्ग को 600 रूपए और दिव्यांग वर्ग को 400 रूपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इतना ही नहीं जीएसटी का भी भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
- उसके बाद होम पेज पर दिए ऑप्शन 'करियर' टैब पर क्लिक करे.
- उसके बाद 'अप्रेंटिस अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करे और आवेदन फॉर्म भरें.
- उसके बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड कर फीस जमा कर सबमिट करे.
कैसे होगा चयन?
इन पदों के लिए उमीदवारों को विभिन्न चरणों से गुजरना पड़ सकता है, जैसे CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा), भाषा टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि. इसके अलावा उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान, हिंदी/अंग्रेजी जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.