न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार सरकार ने राज्य के 37 जिलों में 15,000 होम गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया में परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों को सिर्फ शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चुना जाएगा. अगर आप भी बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो यह आपके लिए शानदार अवसर हो सकता हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस पद के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य हैं.
आयु लिमिट
इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 19 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत छूट मिलेगी.
कितनी होनी चाहिए हाइट?
- पुरुषों के लिए न्यूनतम हाइट: 5 फीट 4 इंच (162.56 सेमी)
- महिलाओं के लिए न्यूनतम हाइट: 5 फीट 1 इंच (153 सेमी)
कैसे होगा चयन?
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) से गुजरना होगा. इसके बाद सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती में परीक्षा का कोई स्थान नहीं है, जिससे यह बहुत ही सरल और सीधी प्रक्रिया बन जाती हैं.
आवेदन शुल्क
इस पद के जनरल, ईबीसी, एमबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपए हैं. वहीं एससी, एसटी और महिलाओं को 100 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले बिहार गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट (onlinebhg.bihar.gov.in) पर जाएं.
- उसके होमपेज पर दिए गए 'Apply Online' बटन पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर सभी आवश्यक जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें.
- जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें.