न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), देवघर ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 100 पदों को भरा जाएगा. तो अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना चाहते है तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से शैक्षिक योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री (MD/MS/DNB/MDS) की आवश्यकता हैं. इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष तक अनिवार्य हैं. हालांकि आरक्षित श्रेणी (SC/ST/OBC/PWD) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई हैं.
वेतन और लाभ
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स के लेवल 11 के तहत 67, 700 रूपए प्रति माह का प्रारंभिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें विभिन्न भक्तों का भी लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कुल वेतन संरचना और भी आकर्षक हो जाएगी. इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को गैर-प्रक्टिसिंग भत्ता (NPA) भी दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क और प्रक्रिया
आवेदन शुल्क के रूप में जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 3000 रूपए और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रूपए का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता हैं.
आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ जरुरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी करनी होगी. इनमें जन्म पत्र, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, जाति प्रमाण पत्र और एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र (यदि हो) शामिल हैं.
कहां भेजे आवेदन?
आवेदन पत्र, सभी दस्तावेज और डिमांड ड्राफ्ट को स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पते पर भेज देन:
रजिस्ट्रार कार्यालय, चौथी मंजिल, एम्स, देवीपुर (शैक्षणिक ब्लॉक), देवघर-814152, झारखंड.