न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो बिहार पुलिस में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया हैं. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (स्टेनो) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. इस भर्ती के तहत कुल 305 पदों कर आवेदन आमंत्रित किये गए है और 12वीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते है इस भर्ती के बारे में विस्तार से.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार को टाइपिंग और स्टेनोग्राफी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट का प्रावधान हैं.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया हैं. जनरल, OBC और EWS केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रूपए है जबकि SC/ST और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 400 रूपए रहेगा.
कितनी होगी सैलरी?
अगर आप इस पद पर चयनित होते है तो आपको हर महीने 29, 200 रूपए से लेकर 92, 300 रूपए तक की सैलरी मिलेगी. यह सैलरी उम्मीदवार की पोस्ट के अनुसार निर्धारित की जाएगी और इसमें समय-समय पर अन्य भत्ते भी जोड़े जाएंगे.
बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो सिलेबस
इस भर्ती के लिए परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार है:
- सामान्य हिंदी
- सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाक्रम
- व्याकरण और वाक्य निर्माण
- समझ
- राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम
- भूगोल और अर्थव्यवस्था
- निबंध लेखन
- शब्दावली और समानार्थी शब्द
- भारतीय इतिहास और राजनीति
- हाल की सरकारी योजनाएं
कैसे करें इस पद के लिए आवेदन?
अगर आप इस भर्ती में शामिल होना चाहते है तो आवेदन करने के लिए नीचे लिखें स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://bpssc.bihar.gov.in) पर जाएं.
- उसके बाद होम पेज पर "Online Apply" लिंक पर क्लिक करें.
- ASI स्टेनो एप्लीकेशन फॉर्म 2024 पर क्लिक करें.
- सभी आवश्यक जानकारी भर लें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म ला एक प्रिंटआउट निकाल लें.