न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आप भी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है ? वो भी बिना एग्जाम के तो हमारी यह खबर आपके लिए बेहद काम आने वाली है. बताते चले की, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने यह मौका युवाओं को प्रदान किया है. इसके लिए NCERT ने विज्ञान और गणित शिक्षा विभाग (DESM) के "नेशनल इन्वेंशन वीक - 2024-25" कार्यक्रम के लिए सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. जिन भी उम्मीदवारों लगता है की, वह इन पदों के लिए सक्षम है वे सभी अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट
ncert.nic.in पर जा सकते है. NCERT की इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही है. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू (walk-in-interview) में शामिल हो सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप सभी इसकी वेबसाइट पर जाएं
जॉब के लिए कैंडिडेट्स की योग्यता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 55% अंकों के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए और 1 साल का एक्सपीरियंस भी होना अनिवार्य है. इसके आधार पर ही उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य माने जायेंगे.
आवेदन करने के लिए उम्र सीमा
बता दें, सिस्टम एनालिस्ट (System Analyst job) और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना चाहिए।