न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका हैं. Rail Corporation of India Limited ने 40 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर, 2024 तक NATS (नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सिस्टम) की आधिकारिक वेबसाइट [nats.education.gov.in](https://nats.education.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Educational Qualification
- इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में चार साल की स्नातक डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य हैं.
- संबंधित शाखा में कम से कम 60% अंक अनिवार्य हैं.
Age Limit
उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए (अधिसूचना की तिथि के आधार पर).
Selection Process
इंटरव्यू के आधार पर चयन: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. फाइनल सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा.
Stipend
ग्रेजुएट इंजीनियरों को ₹14,000/माह और डिप्लोमा धारकों को ₹12,000/माह Stipend दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन?
1. रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट [nats.education.gov.in](https://nats.education.gov.in) पर जाएं.
2. अपनी शैक्षणिक योग्यता और दस्तावेज अपलोड करें.
3. आवेदन सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.
अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर बाकी की जानकारी प्राप्त करें.