न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकती हैं. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही हैं. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी की गई भर्ती के तहत कुल 21, 413 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों में मुख्य रूप से तीन श्रेणियां है:
- पोस्टमास्टर (BPM)
- असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
- डाक सेवक (GDS)
कितनी होगी सैलरी?
सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी मिलेगी जो इस प्रकार है:
पोस्टमास्टर (BPM) पद पर महीने की सैलरी: 12,000 से 29,380 रूपए तक और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक (GDS) पद पर महीने की सैलरी: 10,000 से 24,470 रूपए तक.
आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को 100 रूपए शुल्क देना होगा. हालांकि, महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी वर्ग, पीडब्ल्यूडी आवेदकों और ट्रांसवुमेन आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई हैं.
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता हैं. इसके लिए आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले भारतीय डाक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- वहां पर जीडीएस भर्ती लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें.
- आवेदन शुल्क भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.
- प्रक्रिया पूरी हो जाए तो उसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
- बाकी के जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.