न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Johnson And Johnson, जिसे बेबी केयर प्रोडक्ट्स के लिए हर घर में जाना जाता है, उसे एक बड़े कानूनी झटके का सामना करना पड़ रहा हैं. Connecticut के रहने वाले इवान प्लॉटकिन ने कंपनी के बेबी पाउडर पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि इसके लंबे समय तक इस्तेमाल से उन्हें Mesothelioma Cancer जैसा खतरनाक बीमारी हो गया था.
कंपनी पर लगे कई गंभीर आरोप
इवान प्लॉटकिन ने 2021 में फेयरफील्ड काउंटी, Connecticut सुपीरियर कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि दशकों तक Johnson And Johnson के टैल्क पाउडर के उपयोग के कारण उन्हें Mesothelioma Cancer हो गया था. उनका कहना था कि बेबी पाउडर में हानिकारक Asbestos फाइबर मौजूद थे, जिससे उन्हें यह दुर्लभ बीमारी हुई. जूरी ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और Johnson And Johnson को हर्जाना देने का आदेश दिया.
Johnson And Johnson ने फैसले को बताया गलत
Johnson And Johnson ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही हैं. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एरिक हास ने कहा कि जूरी को इस मामले के कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को सुनने से रोका गया, जिससे न्याय में देरी हुई. उन्होंने यह भी दावा किया कि वैज्ञानिक शोध में पहले ही साबित हो चुका है कि उनके बेबी टैल्क पाउडर में Asbestos नहीं है और यह सुरक्षित हैं. कंपनी का कहना है कि वह इस फैसले के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे.
भारत में भी कंपनी का बड़ा कारोबार
Johnson And Johnson का भारत में भी बड़ा कारोबार है, जहां यह लंबे समय से बेबी पाउडर और अन्य बेबी केयर उत्पाद बेच रही हैं. भारतीय बाजार में कंपनी का बेबी पाउडर, शैम्पू, साबुन और बेबी ऑयल बड़े पैमाने पर लोकप्रिय हैं.