न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में उड़ीसा पुलिस की दबिश देखने को मिली है. उड़ीसा पुलिस की स्पेशल स्क्वायड की टीम साइबर से जुड़े मामले की जांच में रांची पहुंची, जांच के दौरान टीम को 8 सिम बॉक्स बरामद हुए है. जिसकी पड़ताल की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी राजू मंडल को गिरफ्तार किया है. भुवनेश्वर पुलिस ने आरोपी राजू मंडल को पांच दिन की रिमांड पर लिया.
बता दें कि जिस घर में उड़ीसा और रांची पुलिस की टीम पहुंची है वह हाजी सोहेल अंसारी नामक शख्स का मकान है. इस मकान के एक फ्लैट को राजू मंडल को किराए पर दिया गया था. राजू मंडल ने कपड़ा व्यवसाय के उद्देश्य से दिसंबर 2023 से 8000 रुपये प्रति माह पर ये मकान किराये पर लिया था. उसने फोन पे से किराया चुकाया था. फेनी, बांग्लादेश के निवासी असदुर ज़मान, (उम्र 30 वर्ष) सिम बॉक्स ऑपरेशन स्थापित करने के लिए दिसंबर में कटक आया था और राजू मंडल सिम बॉक्स की देखभाल कर रहा था.
क्या होता है सिम बॉक्स
- सिम बॉक्स में कई सिम एक साथ लगे रहते है. किसी कॉल को डायवर्ट करने में होता है.
- इसके इस्तेमाल कॉल को डायवर्ट करने के लिए किया जाता है.
- वही इसके साथ ही ब्लॉक मैसेज में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
- साइबर अपराधियों के द्वारा इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जाता है.
- वही अवैध कॉल सेंटर में भी होता है सिम बॉक्स का इस्तेमाल, इसके जरिए इंटरनेशनल काल को नेशनल किया जाता है.
- वहीं आतंकवादी संगठन और ड्रग्स माफिया भी इसका इस्तेमाल करते है.
- रांची में वर्ष 2018 में ऐसे ही एक सिम बॉक्स को कांटाटोली चौक के समीप पुलिस ने जब्त किया था.