Saturday, Apr 26 2025 | Time 05:08 Hrs(IST)
झारखंड


JPSC Prelims Admit Card 2024: JPSC प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड

JPSC Prelims Admit Card 2024: JPSC  प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करे डाउनलोड
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिस भी परीक्षार्थी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड  देख सकते हैं. बता दें कि  राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 मार्च को जेपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट 10 से 12 से शुरू होगी . जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 9 बजे का है. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तक होगी.

 

ऐसे करे डाउनलोड

1 परीक्षार्थी सबसे पहले JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.

2 इसके  बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक होगा, उसपर क्लिक करें.

अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाले.

4 इसके बाद एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.उसे डाउनलोड कर कर सकते हैं. 

 

ये है गाइडलाइन

JPSC एग्जाम गाइडलाइन परीक्षा में जाने से पहले सभी एग्जाम गाइडलाइन का पालन करना जरुरी है. परीक्षार्थी  किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक समान लेकर परीक्षा में नहीं जा सकते हैं.महिलाएं कपड़ो को लेकर ध्यान दें. कपड़े सामान्य और हल्के पहने. 

 

अधिक खबरें
राज्य के सरकारी अस्पतालों में कर्मियों की अब  नहीं होगी कमी, अस्पतालों में उपलब्ध होंगी सारी आवश्यक मशीनें: अजय कुमार सिंह
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:54 PM

स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में सभी सिविल सर्जन और अस्पताल उपाधीक्षकों के साथ सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन व्यवस्था पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की. उन्होंने सभी को विभागीय संकल्प 58 (21), दिनांक 11. 4.2025 के द्वारा निर्गत 'अस्पताल प्रबंधन हेतु मार्गदर्शिका' के अनुरूप कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया.

चारा घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, CBI की ओर से लालू यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर याचिका दाखिल
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:28 PM

पूर्व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाए जाने को लेकर याचिका दाखिल की गई है. सीबीआई की अधिवक्ता ने अदालत से समय दिए जाने की मांग की है जिसे अदालत ने स्वीकार किया. मामला देवघर जिले में चारा घोटाले से जुड़ा है. बता दें कि साढ़े तीन साल सजा को और बढ़ाये जाने को लेकर CBI ने याचिका दायर की है.

हत्या के मामले में बाप-बेटा को दोषी करार, 29 अप्रैल को सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 7:03 PM

हत्या के मामले में बाप-बेटा को दोषी करार दिया गया है. 29 अप्रैल को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. आरोपी सूरज उरांव और मोगोचंद्र उरांव कर रहे थे ट्रायल फेस कर रहे थे. दोनों को प्रयुक्त साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने दोषी करार दिया. बता दें कि बेड़ो निवासी सोनी कुमारी ने अपने पति सूरज उरांव के साथ ससूराल वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मोबाइल के लिए हुए मामूली विवाद में सोनी की मां की हत्या कर दी गई थी.

नेपाली राजदूतावास द्वारा आयोजित बिजनेस समिट में झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स की सहभागिता
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:46 PM

नेपाली राजदूतावास द्वारा भारत नेपाल इकॉनमिक को-ऑपरेशन की संभावनाओं पर चर्चा हेतु आज पटना में आयोजित बिजनेस समिट में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने शामिल होकर, पूर्वी भारत के क्षेत्र को देश का ग्रोथ इंजन बताया. बैठक में नेपाल के मंत्री तारानाथ अधिकारी, नेपाल के एम्बेसडर डॉ0 शंकर प्रसाद शर्मा, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसियेशन, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स, एसोचैम, बिरगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शामिल थे. समिट के आरंभ में नेपाली राजदूतावास द्वारा नेपाल में व्यापार की संभावनाओं से अवगत कराते हुए, एक दूसरे के परस्पर समन्वय से दोनों ही देश के बीच आर्थिक संभावनाओं को गति देने में एक दूसरे के सहयोग को महत्वपूर्ण बताया गया.

पत्नी के रहते 6 बच्चों की मां से बनाता रहा अवैध संबंध, आरोपी और महिला को 1-1 साल की सजा
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:24 PM

पत्नी के रहते 6 बच्चों की मां से अवैध संबंध बनाता रहा. मामले में आरोपी नेपोलियन महली और 6 बच्चों की मां सहोदरी देवी को 1-1 साल की सजा और दोनों पर 10- 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. नामकुम निवासी आरती महली ने अपने पति नेपोलियन महली और चचेरी जेठानी सहोदरी देवी के खिलाफ 24 मार्च 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.