न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: JSSC अब राज्य में CBT मोड यानी "कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट" लेगा. इसमें परीक्षार्थी कंप्यूटर पर परीक्षा देते हैं, जिसमें प्रश्न और उत्तर देने की प्रक्रिया डिजिटल रूप से होती है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षा पेपर आउट जैसी घटनाओं पर रोक लग सकें.
ये भी पढ़े: साइबर अपराधियों ने ठगी का निकाला नया तरीका! Whatsapp के जरिए कर रहे 'गुमशुदा स्कैम', जानें कैसे रहे सावधान