झारखंडPosted at: दिसम्बर 24, 2024 JUTAN के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से आज झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (JUTAN) का एक प्रतिनिधिमंडल राज भवन में भेंट किया. प्रतिनिधिमंडल ने शीतकालीन अवकाश में वृद्धि के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया तथा इसे और बढ़ाने का आग्रह किया. राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल से स्पष्ट रुप से कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अतः सभी इस दिशा में पूरी सक्रियता के साथ कार्य करें.