न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर रोक लगा दी गयी है. जिसपर कंगना का कहना है की उनपर दबाव बनाया जा रहा कि फिल्म में भिंडरेवाले और इंदिरा गाँधी की हत्या को न दिखाया जाए. इससे पहले फिल्म को central board of film certification ने क्लियर कर दिया था लेकिन बाद में इसपर रोक लगा दी गयी.
आगे उन्होंने कहा की जान से मारने की बहुत ज्यादा धमकियां मिल रही है सिर्फ मुझे नहीं सेंसर बोर्ड वालों को भी यही नहीं यह प्रेशर भी बनाया जा रहा की इंदिरा गाँधी की हत्या, पंजाब दंगे और भिंडरावाले को न दिखाए. और अब क्या दिखाए हमे नहीं पता है. बता दे की इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक विडियो के जरिए दी है.
यह भी पढ़े:एलन मस्क को ब्राज़ील से बड़ा झटका, सोशल मीडिया हैंडल X किया गया सस्पेंड, भड़के टेस्ला चीफ
सियासी हलचल हुई तेज
कंगना के इस फिल्म के रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गयी है. कई जगहों पर सिख समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है की इस फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से दर्शाया गया है उनकी छवि को ख़राब करने की कोशिश की गयी है.जिसको लेकर मार्च तक निकाले जा रहे है. वही कई सारे आरोप प्रतिआरोपों के बीच कंगना ने कहा की डराने धमकाने से हम इतिहास बदल नही सकते.आर्टिस्ट की आवाज़ को हमेशा दबाने की कोशिश की जाती है इससे हम डरने वाले नहीं है.