Wednesday, Dec 4 2024 | Time 00:39 Hrs(IST)
देश-विदेश


कर्नाटक लोकायुक्त ने MUDA स्कैम मामले में पूछताछ के लिए 6 नवंबर को सीएम सिद्धारमैया को किया तलब

कर्नाटक लोकायुक्त ने MUDA स्कैम मामले में पूछताछ के लिए 6 नवंबर को सीएम सिद्धारमैया को किया तलब

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) के संबंध में मैसूर लोकायुक्त ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को तलब किया है. सीएम सिद्धारमैया ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हां, मैसूर लोकायुक्त ने MUDA के संबंध में नोटिस जारी किया है. मैं 6 नवंबर को मैसूर लोकायुक्त के पास जाऊंगा. बता दें कि 27 सितंबर को अदालत द्वारा एफआईआर दर्ज करने के आदेश के बाद मैसूर लोकायुक्त ने आधिकारिक तौर पर मामले की जांच शुरू की. लोकायुक्त को MUDA द्वारा सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को 56 करोड़ रुपये की 14 साइटों के आवंटन में अवैधानिकता के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया गया था. आरोप है कि MUDA ने मैसूर शहर के प्रमुख स्थान पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी को अवैध रूप से 14 साइटें आवंटित कीं.

 

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 28 अक्टूबर को कर्नाटक के MUDA से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मैंगलोर, बेंगलुरु, मांड्या और मैसूरु में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी ली. यह कदम एजेंसी द्वारा कर्नाटक में मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से जुड़े छह कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाने के एक सप्ताह के भीतर उठाया गया. कर्मचारियों को हाई-प्रोफाइल कथित घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए अलग-अलग तारीखों पर बुलाया गया था, जो बेंगलुरु में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में होगी. 

 

ईडी ने सिद्धारमैया और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है. यह मामला राज्य लोकायुक्त द्वारा MUDA के संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी (एफआईआर) के बाद सामने आया, जिसने कांग्रेस नेता को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है. एफआईआर में सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बीएम पार्वती, उनके बहनोई मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू का नाम है, जिनसे स्वामी ने जमीन खरीदी थी जिसे बाद में पार्वती को उपहार में दिया गया था. ईडी ने अपने मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों को लागू किया है, जिससे एजेंसी को पूछताछ के लिए व्यक्तियों को बुलाने और जांच के दौरान संपत्ति जब्त करने में सक्षम बनाया जा सके. सिद्धारमैया ने लगातार आरोपों से इनकार किया है, उनका दावा है कि उन्हें राजनीतिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. सिद्धारमैया ने कहा है कि वह अपने पार्टी नेताओं के समर्थन से इस्तीफा नहीं देंगे, जबकि भाजपा उनसे सरकार के प्रमुख के रूप में अपना पद छोड़ने की मांग कर रही है.

 


 

 
अधिक खबरें
कर्नाटक में हुआ भीषण सड़क हादसा, ज्वाइनिंग से पहले ही हो गई IPS अधिकारी की मौत
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 6:30 AM

अपने जिम्मेदारी और कार्यभार संभालने जा रहे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना कर्नाटक के हासन जिले की हैं.

यह तेल लगाने से छूमंतर होगी सभी परेशानी, जानें इस चमत्कारी मिश्रण को तैयार करने का तरीका और इसके फायदे
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 6:05 AM

बचपन में जब भी हमारे पैरों में दर्द होता था तो हमारी मां गर्म सरसों तेल से मालिश कर देती थी. यह न सिर्फ हमारी त्वचा बल्कि बालों के लिए काफी फायदेमंद था. ज्यादातर सरसों तेल का इस्तेमाल घरों में खाना बनाने के लिए किया जाता हीं. इसमें ऐसे कई पोषक तत्व होते है, जो सेहत के लिए वाकई लाभदायक होते है लेकिन क्या आपको सरसों के तेल में लहसुन और अजवाइन मिलाकर लगाने के फायदे के बारे में पता हैं?

7 सालों बाद होने जा रहा हॉकी इंडिया लीग (HIL) का आयोजन, राजधानी रांची में खेले जाएंगे 10 मैच
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 5:34 PM

झारखंड की राजधानी रांची और राउरकेला में 2 से 26 जनवरी के बीच महिला-पुरुष हॉकी इंडिया लीग का आयोजन होगा. मिली जानकारी के अनुसार इस लीग का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस लीग के लिए सेलिब्रिटी संजय दत्त और सारा अली खान को आमंत्रित किया गया है. इस लीग के 10 मैच रांची में होने वाले है. वहीं 2 मैच राउरकेला में होंगे. आपको बता दे की देश में 7 सालों के बाद हॉकी इंडिया लीग का आयोजन हो रहा है. इस लीग में कुल 15 देशों की टीम खेलेंगी.

4 दिसंबर को लगेगी महाराष्ट्र के सीएम के नाम पर मोहर, इस नेता का नाम हुआ तय!
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 5:21 PM

हाराष्ट्र विधासभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अटकलों का बाजार काफी गर्म था. इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. लेकिन अब मुख्यमंत्री की नाम की घोषणा जल्द ही हो जाएगी. बुधवार, 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. इसके अगले ही दिन यानी गुरुवार 5 दिसंबर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होने वाला है. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई वरिश नेता मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ट पधाधिकारी ने सोमवार 02 दिसंबर को दी.

UPSC Aspirants के लिए आया हनुमान जी IAS क्लासेस, टीचर ने हनुमान बन बच्चों को दिए टिप्स, देखें वायरल Video
दिसम्बर 03, 2024 | 03 Dec 2024 | 5:09 AM

कोरोना महामारी के बाद से ऑनलाइन क्लासेस ने छात्रों के लिए एक नया विकल्प पेश किया है और अब उसी मंच पर कुछ शिक्षक अपनी अनोखी शैली से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शिक्षक 'हनुमान जी IAS क्लासेस' नामक यूट्यूब चैनल पर हनुमान जी के रूप में पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.