न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी मनरेगा घोटाला मामले के चार्जशीटेड आरोपी जय किशोर चौधरी ने सरेंडर किया. पीएमएलए के विशेष कोर्ट में सरेंडर किया हैं. कोर्ट ने एक एक लाख के बेल बांड पर जमानत दी हैं. जय किशोर चौधरी उस वक्त खूंटी में कार्यपालक अभियंता थे जब मनरेगा घोटाला हुआ था. जय किशोर चौधरी पर घोटाला में शामिल होने का आरोप हैं. इसी मामले में IAS पूजा सिंघल आरोपी हैं.