झारखंड » खूंटीPosted at: फरवरी 02, 2025 खूंटी: BSNL टावर से चोरी हुई 02 पीस बैटरी को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जब एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मारंगहादा थाना कांड संख्या-28/23 के अप्राथमिकी अभियुक्त श्रीचंद मुखिया खूंटी बाजार आसपास घूम रहा है. इसके बाद छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्रीचंद मुखिया को पूछताछ के लिए लाया गया.पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए उसके निशानदेही पर पुलिस ने BSNL टावर ग्राम कुजराम से चोरी की गई बैटरी में से 02 पीस बरामद किए.