झारखंडPosted at: दिसम्बर 09, 2024 खूंटी पुलिस का बड़ा खुलासा, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप जेल से चला रहा गिरोह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी जिले के लोधाम में लेवी वसूलने के लिए हुई आगजनी घटना में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की संलिप्तता सामने आई हैं. कर्रा थाना पुलिस ने जांच में दिनेश गोप को मुख्य अभियुक्त बनाया, जो लेवी वसूलने के लिये जेल में रहकर अपने सहयोगियों के जरिए अपराधों को अंजाम दे रहा.