न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: शुक्रवार (11 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया हैं. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किश्तवाड़ जिले के छत्रू वन क्षेत्र में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ और अभियान के दौरान, सुरक्षा बल आतंकवादियों से संपर्क स्थापित करने में सफल रहे. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. सेना ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया हैं.
भारतीय सेना की 16वीं कोर ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के बावजूद इलाके में खोज अभियान जारी है.
वहीं, सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर्पस ने जानकारी दी और कहा कि गुरुवार को सेना का सामना आतंकियों के साथ हुआ, जिसके बाद इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया हैं. शुक्रवार को एक बार फिर आतंकी देखे गए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में अब तक सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है.