न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी किसी को सुन यह कहते सुना है कि Kiss करने से लोगों की मौत हो सकती है पर यह सच हैं. एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई चौक जाए और साथ ही यह सोचने पर मजबूर हो जाए की क्या सच में ऐसा भी कुछ हो सकता हैं. आइए जानतें है पूरा मामला
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अमेरिका की एक ऐसी ही लड़की है, जिसे इस बात का डर है कि अगर उसने किसी को भी Kiss किया तो उसकी मौत हो सकती हैं. उस लड़की ने यह दावा किया है कि वह एक गंभीर एलर्जी से पीड़ित हैं. इस बात की उसने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए बताया हैं.
क्या है यह बीमारी?
इस बीमारी का नाम Mast Cell Activation Syndrome (MCAS) हैं. इस बीमारी में कुछ ऐसी खाने पीने की चीजें होती है, जिससे आपके शरीर में एलर्जी होने लगती हैं. MCAS एक इम्युन सिस्टम से जुड़ा एलर्जी हैं. जिसके कारण लोगों के सेल्स में कुछ चीजों से एलर्जी की समस्या हो जाती है. इससे सूजन, सांस लेने में दिक्कत, पित्ती, उल्टी, दस्त और ऐसी कई अन्य गंभीर समस्याएं होने लगती हैं.
वीडियो हुआ वायरल
बोस्टन की रहने वाली इस लड़की ने अपने वीडियो में बहुत ही मजाकिये तरीके से अपनी इस रेयर बीमारी और समस्या के बारे में बताया. उसने यह बताया है कि उसे Kiss करने के लिए कुछ शर्तें है, जो इसे पूरा कर सकता वो उसे Kiss कर सकता हैं.
यह है वो 3 शर्तें
युवती ने आगे यह बताया है कि उसकी पहली शर्त है कि उसे Kiss करने वाला 24 घंटे तक ग्राउंड नट, मूंगफली, कीवी, तिल, समुद्री या सरसों भोजन न करें क्योंकि उसे इन छह चीजों से एलर्जी हैं. दूसरी शर्त यह है कि उसे Kiss करने से तीन घंटे पहले वह कुछ भी नहीं खा सकते हैं. वहीं तीसरी शर्त यह है कि Kiss करने से पहले उन्हें अपने दांतों को ब्रश कारण होगा.
पहले भी हुआ है ऐसा
युवती ने आगे यह बताया है कि वह अकेली नहीं हैं. उसका एक बॉयफ्रेंड भी हैं. उसे मामूली एलर्जी का सामना करना पड़ता हैं.