झारखंड » कोडरमाPosted at: अप्रैल 03, 2025 कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने किया वक्फ संशोदन बिल का किया स्वागत, कहा-मुस्लिम समाज के गरीब और महिलाओं को मिलेगा आधिकार

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा विधायक और प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का स्वागत करते हुए कहा है कि यह मुस्लिम समाज के गरीब और महिलाओं को उनके हक और अधिकार दिलाने वाला विधेयक है. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर विधायक ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उनपर गलत सूचना और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि ये कानून मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं रखता है. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का जो दल विरोध कर रहे हैं, वह मुस्लिम समाज की महिलाओं की प्रगति और विकास को नहीं देखना चाहते हैं. कहा कि वक्फ बोर्ड को भू माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त कराकर गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करना जरूरी है. लेकिन कुछ लोग इसे गरीब मुसलमानों के हित में इस्तेमाल करने की बजाय भू-माफियाओं के लिए काम कर रहे हैं. जबकि उन्हें गरीब मुसलमानों की चिंता करनी चाहिए. विधायक ने कहा कि 2013 में कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने गैरकानूनी तरीके से संशोधन कर वक्फ बोर्ड को असीमित अधिकार दे दिया था. इसके तहत वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन पर अपना अधिकार जता सकता था. पर अब इस मनमानी पर रोक लगेगी और सभी लोगों का भला हो सकेगा. उन्होंने इस बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मुस्लिम समुदाय के लिए न्याय और पारदर्शिता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है.