आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: बरही से कोडरमा 4 लेन सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.सड़को पर गाड़िया सरपट दौड़ रही है. बरही से कोडरमा लोग मिनटों में पहुँच जा रहे है. गाड़िया तेज़ रफ़्तार से चल रही है. लेकिन ये तेज़ रफ़्तार दुर्घटना का भी कारण बन रहा है. नतीजा अब तक कई लोगो ने इस सड़क पर अपनी जान गवा दी है. सड़क पर बने जगह जगह के कट से लोग 4 लेन सड़क पर घुस जाते है जिससे तेज़ रफ़्तार से आ रही गाड़ियों से टक्कर हो जाती है और लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते है. सर्विस लेन से 4 लेन सड़क पर जाने के लिए भी जगह जगह कट दे दिए गए है. स्पीड ब्रेकर भी कई जगहों पर नही है. स्ट्रीट लाइट भी नही होने से लोग दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है.

4 लेन सड़क पर जगह जगह ट्रक ड्राइवर अपने वाहन को खड़ा कर देते है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है. सर्विस लेन में ट्रक ड्राइवर ट्रक खड़ा करके उसी रेपयरिंग भी करवा रहे है. समय समय पर डीटीओ के द्वारा करवाई भी की गई है कई ट्रक के चलन भी काटे गए है लेकिन फिर स्थिति वही के वही हो जाती है. ट्रक ड्राइवर फिर ट्रक को सर्विस लेन में खड़ा कर गैरेज की तरह इस्तेमाल करने लगते है. कोडरमा के झुमरी तिलैया के शुभाष चौक से अगर आप थोड़ा सा आगे बढ़ जाएंगे अगर आपको कुछ काम है तो फिर आपको गाड़ी वापस घुमाने के लिए 2 कोलोमिटर गुमो जाना पड़ेगा या लोग उलटे लेन में वापस आते है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
बताते चले कि सड़क बनाने में काफी कुछ त्रुटियां हुई है सड़क पर बनाए कट्स का ध्यान नही दिया गया है. जहाँ देना चाहिए कट वहाँ नही, जहाँ नही होना चाहिए कट वहाँ कट ही कट बना दिये गए है. आड़े टेढ़े ब्रेकर बनाए गए है जिससे गाड़िया असन्तुलित हो जाती है.हमारी पड़ताल कोडरमा से बरही तक रही जिससे काफी कुछ अनियमितता पाई गई.अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन या नेशनल हाइवे कब तक इससे सबक लेता है.