न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेज बारिश होने के कारण ,केरल के वायनाड जिले में लैंड्सस्लाइड होने से तबाही मच गई. केरल के मुख्यमंत्री ने मिडिया को सूचित करते हुए कहा कि पिछले 3 दिनों में जितने भी जीवित लोग थे सभी को बचा लिया गया है और वे सुरक्षित हैं, जबकि अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी भी मौत की संख्या 300 के करीब हो सकती है. राज्य सरकार ने सूचित किया कि मरने वालों की संख्या गुरुवार को 177 तक पहुंच गयी थी, जबकि 170 से भी ज्यादा लोगों का पता अभी तक नहीं लगाया गया है जिनमे से 81 पुरुष और 70 महिलाएं एवं कुछ अन्य बच्चे भी शामिल थे. अभी बस 98 लोगों के शव की पहचान हुई है, जबकि बाकियों की खोज के लिए टीम अभी भी जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि मुंदक्कई, चूरलमाला गांवों में कोई जीवित नहीं रहा, बचावकर्मी अब भी जानकारी हासिल करने में लगे हुएं हैं कि कोई उस गांव में वाकई में जिंदा बचा है या बस शव को निकालना रह गया है. पता लगा है कि दो विध्यालय से 29 बच्चे लापता है.
जिला प्रशासन ने मीडिया को जानकारी दी कि बचावकर्मी अभी भी लोगों को बचाने में जुटे हैं, कीचड़ एवं टूटे हुए पेड़ को हटाने के उपरांत बचावकर्मियों को कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, बताया जा रहा है कि प्रभावित क्षेत्र के बचाव के लिए एनडीआरफ सहित 1600 बचावकर्मी जुटे हुए हैं.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने विस्थापित लोगों से मुलाकात कर एकता व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर उनका मनोबल भी बढ़ाया, तथा वे इस घटना को देख अपने पिता के निधन के वक्त को याद कर भावुक हो गए.