न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के लापुंग थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. ग्रामीण इलाको में बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा सहित तार काटने का कटार, ओमनी कार, पिकअप गाड़ी व मोबाइल जब्त किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में शादिक अंसारी, सोनू अंसारी, केताबुल अंसारी, सूरज मिंज और प्रिंस अभिजीत को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए शातिर अपराधी चोरी के घटना के साथ-साथ कई अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. वहीं मौके से गिरोह का एक अपराधी फरार हुआ है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.