न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:1 सितंबर को पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया. इस घटना से उनके चाहने वाले बेहद चिंतित हो गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा में उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, और इसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि एपी ढिल्लों सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद सिंगर ने अपने फैंस को आश्वस्त करते हुए बयान जारी किया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
एपी ढिल्लों ने फैंस को दी सुरक्षा की जानकारी
एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए अपने फैंस को बताया कि वे और उनके परिवार वाले पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने लिखा, "मैं सेफ हूं. मेरे लोग भी सेफ हैं. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी खैरियत पूछी. आपका सपोर्ट ही सबकुछ है. सभी को शांति और प्यार."
इसके साथ ही, सिंगर ने एक रील भी पोस्ट की है जिसमें वे अपने हिट सॉन्ग "स्वीट फ्लावर" गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "प्यार बांटते रहो".
फैंस का सपोर्ट
एपी ढिल्लों के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी उनका हौसला बढ़ाया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भगवान का शुक्र है कि आप सुरक्षित हैं" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "शेर किसी से नहीं डरते"
आपको बता दे कि एपी ढिल्लों अपने गानों के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. उनके हिट सॉन्ग्स जैसे "समर हाई," "विद यू," "दिल नू," "ट्रू स्टोरीज," "ब्राउन मुंडे," और "एक्सक्यूज" ने उन्हें संगीत जगत में एक खास पहचान दिलाई है. पिछले महीने ही उन्होंने सलमान खान और संजय दत्त के साथ "ओल्ड मनी" नामक सॉन्ग रिलीज किया था, जिसे फैंस ने खूब सराहा था.
यह भी पढे:गणेश चतुर्थी पर मूर्ति घर लाने से पहले जानें ये वास्तु शास्त्र के नियम, सुख-समृद्धि का होगा वास
लॉरेंस बिश्नोई के इशारे की गई फायरिंग
बताया जा रहा है कि AP Dhillon के घर पर फायरिंग की घटना तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर की गई है. लॉरेंस बिश्नोई पर मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या करवाने का आरोप है. लॉरेंस बिश्नोई जेल के अंदर होते हुए भी गैंग को ऑपरैट करता है. उसके गैंग का मुख्य साथी कनाडा में रहने वाला गैंगस्टर गोल्डी बरार है, जो लॉरेंस के कहने पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है.