राजनीतिPosted at: मार्च 27, 2025 सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- राज्य में आम नागरिक नहीं है सुरक्षित

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा नेता अनिल टाइगर के हत्या को लेकर आज भाजपा और आजसू ने रांची बंद का ऐलान किया था. इसे लेकर सदन के बाहर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बयान देते हुए बंदी का समर्थन करने के लिए लोगों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने उन लोगों से क्षमा भी मांगी जिन्हें बंदी के कारण तकलीफ हुई है. उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि झारखंड में लगातार घटनाएं हो रही है और कानून व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. ऐसे में खुले आम राज्य में चोरी, डकैती और हत्या जैसे घटनाएं घट रही है. इसकी सभी बड़ी यह वजह है कि सभी चीजों की जिम्मेदारी DGP को दी गई है. रांची के सीनियर SP का प्रमोशन हुआ. इसके बाद भी वह रांची के SSP ही बने हुए है. उन्होंने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर क्यों एक ही व्यक्ति ओ इतनी जिम्मेदारी दी जा रही है. यही नहीं थाना में भी वसूली को लेकर टारगेट दिया गया है. बड़े अधिकारी अपराधियों से भी पैसे वसूलते है. ऐसे में आम नागरिक अभी भी सुरक्षित नहीं है. सभी प्रमुख विभाग मुख्यमंत्री के पास है. अंत में उन्होंने कहा कि जब तक सरकार में वसूली बंद नहीं होगी तब तक कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी. कानों व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण एक दो नहीं बल्कि घटनाएं पर घटनाएं हो रही है.

