न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं.
उन्होंने आगे कहा कि अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक. पुलिस के आफिसर्स जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे , ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएँ तो होंगी ही. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री Hemant Soren को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने रांची पुलिस को टैग कर कहा कि तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कारवाई सुनिश्चित करें.