न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज के इस मॉडर्न दौर में कौन नहीं इंग्लिस सीखना चाहेगा. यदि आपकी भी इंग्लिस कमजोर है. या आप अपनी इंग्लिश को इंप्रूव करना चाहते है तो आपके लिए गूगल का नया फीचर बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. गूगल ने यूजर्स को अंग्रेजी में फ्लूएंट बनने में मदद करने के लिए AI से चलने वाला AI स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर लॉन्च किया है, जो आपको अंग्रेजी बोलने के कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है.
गूगल इस टूल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI की मदद ली है. गूगल ने एआई पावर्ड स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल को पेश किया है. इस फीचर के जरिए घर बैठे आसानी से फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीख सकते है.
यह बड़े काम का फीचर है. यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ मदद लेकर अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस कर सकते हैं. गूगल का स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर एआई लैंग्वेज मॉडल का यूज करके रियल परिस्थिति में ले जाता है, जहां आप खुलकर प्रैक्टिस कर सकते हैं. यूजर्स अपने प्रश्न को AI से टाइप या बोलकर भी पूछ सकते हैं.
इन देश को मिलेगा इस नए फीचर का फायदा
वर्तमान में यह दुनिया भर के 6 देशों में उपलब्थ है, जिसमें भारत, कोलंबिया, इंडोनेशिया, वेनेजुएला, मैक्सिको और अर्जेटीना शामिल है. गूगल का नया स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर गूगल के सर्च लैब प्रोग्राम का एक हिस्सा है. ऐसे में इसका फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं.
जानें कैसे करें इस्तेमाल
इस फीचर का फायदा उठाने के लिए गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम में साइनअप करना होगा. साइनअप करने के बाद इसे एक्टिव कर सकते है. एक बार एक्टिव हो जाने के बाद यूजर्स अपने एक्टिव सर्च लैब प्रयोगों के बीच लिस्टेड सुविधा देख सकते हैं. जिसके बाद यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.
यह कैसे काम करता है
गूगल का AI टूल यूजर की स्पीच को सुनता है, उसकी व्याख्या करता है, और फिर उत्तर देता है या अनुरोधित कार्रवाई करता है. यह इंटरैक्टिव एक्सचेंज यूजर को अंग्रेजी का अभ्यास करने की अनुमति देता है. और यह यजर्स को सही ग्रामर भी बताने का काम करता है. ऐसे में ये AI टूल यूजर्स के लिए फ्लुएंसी में सुधार करने और इंग्लिश टीचर का काम करता है.