राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: लायंस क्लब का 35 वां नाइट चार्टर कार्यक्रम नेहा मैरेज हाल बोकारो थर्मल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला गवर्नर लायन सीमा बाजपेई ने रविवार की रात्रि दीप प्रज्ज्वलित कर वा एक मिनट का मौन धारण कर कार्यक्रम की शुरुआत कीया.कार्यक्रम में कैबिनेट सेक्रेटरी लायन शुभम वाजपेई ने दो नए लोगों खिरोधर महतो वा रत्नेश शर्मा को लायंस को सदस्यता शपथ के साथ दिलाई.
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लायन सीमा बाजपेई ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से सेवा भावना को आगे रखकर अपनी पहचान विश्व में बनाई है,और आगे यही सेवा भावना को आगे रखकर कार्यक्रम करते रहेगी साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लायंस क्लब में युवा को सदस्य बनाए। और समाज में मानव सेवा में अग्रिम भूमिका निभाए, कार्यक्रम में लायन क्लब के बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह,लायन एस डी सिंह,लायन बिनोद भाटिया,धर्म सिंह,जोगेंद्र गिरी,संजय पासवान, प्रकाश ठक्कर , जितेंद्र सिंह वही मंच का संचालन एन पी सिन्हा ने किया.