अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: बोकारो जिले के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने गोमिया प्रखंड में एक डीलर भीमसेन पासवान की दुकान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दुकान में कई अनियमितताएं पाई गईं. डीडीसी ने बताया कि स्टॉक पंजी और राशन तो उपलब्ध थे, लेकिन स्टॉक पंजी सही तरीके से मेंटेन नहीं की गई थी. इसके अतिरिक्त, दुकान का मुख्य दरवाजा बंद पाया गया. कुछ उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर ली थी और वे लंच के बाद राशन लेने की बात कह रहे थे. डीडीसी ने इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए डीलर को शॉ कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
डीडीसी ने गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. डीडीसी ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह कार्रवाई प्रशासन की उस सख्त नीति को दर्शाती है, जिसके तहत राशन वितरण प्रणाली में सुधार और उपभोक्ताओं को उनका हक सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.