Thursday, Jan 9 2025 | Time 01:53 Hrs(IST)
झारखंड » बोकारो


बोकारो जिला प्रशासन ने प्री-बोर्ड परीक्षा का किया आयोजन, विकास योजनाओं की भी की समीक्षा

बोकारो जिला प्रशासन ने प्री-बोर्ड परीक्षा का किया आयोजन, विकास योजनाओं की भी की समीक्षा

अनंत/न्यूज़11भारत


बेरमो/डेस्क: मैट्रिक परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए बोकारो जिला प्रशासन ने प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने गोमिया प्रखंड के सवांग नेहरू हाई स्कूल और गोमिया प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने गोमिया हाई स्कूल के हेडमास्टर को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान एक टेबल पर केवल दो ही बच्चों को बिठाया जाए. उन्होंने कहा कि यह प्री-बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से फाइनल एग्जाम की तरह आयोजित की जानी चाहिए, ताकि छात्र समय प्रबंधन और परीक्षा की गंभीरता को समझ सकें.

 

विकास योजनाओं की समीक्षा

इसके अलावा डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इसमें अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने गोमिया बीडीओ महादेव महतो के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इस वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखेगा.

 

डीडीसी ने बताया कि डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में वाल पेंटिंग कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही, केंद्रों में स्वास्थ्य जांच किट भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे बच्चों का होमोग्लोबिन, सहित अन्य लाभुकों का बीपी, शुगर की नियमित जांच की जा रही है. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी नागरिकों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से बच्चों और नागरिकों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है.
अधिक खबरें
कथरा में व्यवसाई विन्देश्वर यादव का आकस्मिक निधन, व्यवसायियों में शोक का लहर
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 9:19 PM

कंथारा क्षेत्र के भलटोंगरिया वस्ती निवासी व्यवसाई सह सामाजिक कार्यकर्ता विन्देश्वर यादव का आकस्मिक निधन से श्रेत्र के व्यवसायियों में शोक व्याप्त है. जानकारी के अनुसारवे पूर्व से ही वे जौनडिस से ग्रसित थे . जिसके कारण वे काफी बीमार हो गए थे. रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उनको मौत हो गई.

फुसरो के बाजारों में मकर संक्रांति की रौनक, तिलकुट और लाई की बढ़ी मांग
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 8:04 PM

मकर संक्रांति के अवसर पर फुसरो के बाजारों में तिलकुट और लाई की धूम है. बाजार में पारंपरिक तिलकुट के साथ-साथ खोवा, इलायची, सौंफ और आरेंज फ्लेवर तिलकुट भी उपलब्ध हैं. बनारसी स्वीट्स के मनीष यादव ने बताया कि तिलकुट की कीमत 300-500 रुपये प्रति किलो है, जबकि शुगर फ्री तिलकुट भी उपलब्ध है.

तेनुघाट में गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 7:59 PM

आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार, 8 जनवरी को बेरमो अनुमंडल कार्यालय, तेनुघाट में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुआ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने की.

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने कथारा महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष प्रदर्शन कर सीसीएल प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 7:41 PM

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की ओर से बुधवार को सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया गया एवं 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. उक्त अवसर पर सीटू से संबद्ध झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद ने यूनियन के समर्थकों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) जयंत कुमार को 26 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 7:08 PM

गोमिया प्रखंड के कुंदा पंचायत के खखंडा गांव में मंगलवार शाम पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच 60 कंबलों का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ठंड के प्रकोप को देखते हुए वे अपने निजी कोष से इस सहायता कार्य को अंजाम दे रहे हैं और आगे भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे.