अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: मैट्रिक परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाने के लिए बोकारो जिला प्रशासन ने प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने गोमिया प्रखंड के सवांग नेहरू हाई स्कूल और गोमिया प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने गोमिया हाई स्कूल के हेडमास्टर को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान एक टेबल पर केवल दो ही बच्चों को बिठाया जाए. उन्होंने कहा कि यह प्री-बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से फाइनल एग्जाम की तरह आयोजित की जानी चाहिए, ताकि छात्र समय प्रबंधन और परीक्षा की गंभीरता को समझ सकें.
विकास योजनाओं की समीक्षा
इसके अलावा डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इसमें अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने गोमिया बीडीओ महादेव महतो के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इस वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखेगा.
डीडीसी ने बताया कि डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में वाल पेंटिंग कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही, केंद्रों में स्वास्थ्य जांच किट भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे बच्चों का होमोग्लोबिन, सहित अन्य लाभुकों का बीपी, शुगर की नियमित जांच की जा रही है. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी नागरिकों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से बच्चों और नागरिकों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है.