राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो थाना क्षेत्र के सीसीएल ढोरी स्टॉफ क्वाटर में अलग अलग समुदाई के दो लड़कों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिससे माहौल गर्म हो गया. इस खतरनाक लड़ाई में चाकूबाजी भी हुई और सर भी फट गया. ये वारदात ढोरी स्टॉफ क्वार्टर के नजदीक चार नंबर धोड़ा की हैं .पिंकू यादव पर साबिर नाम के लड़के ने चाकू से हमला किया.
वही इस लड़ाई में साबिर का भी सर फट गया. दोनों का फिलहाल प्राथमिक इलाज अनुमंडलीए अस्पताल बेरमो में चल रहा और इस घटना की तहरीर बेरमो थाना में दोनो तरफ से लिखा दी गई हैं.पिकू की माने तो पिकनिक मनाकर दामोदर नदी से वापस लौट रहें थे. इस दरमियान चार नंबर धौड़ा में आने के दौरान साबिर बैठा था, उसे साइड हटने को लेकर बोला तो तेश में उसने आकर चाकू से हमला किया. वही साबिर का आरोप हैं कि पिंकू ने फोन पर गाली -गलौज़ उसके साथ किया था. तब हीं ये वारदात हुई और पिंकू के दोस्तों ने भी उसके साथ बदसलूकी और मारपीट किया.