Thursday, Mar 20 2025 | Time 05:08 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


हुसैनाबाद में शराब दुकानदारो पर प्रिंट रेट से अधिक रुपये लेने का आरोप, आबकारी विभाग मौन, ग्राहक परेशान

हुसैनाबाद में शराब दुकानदारो पर प्रिंट रेट से अधिक रुपये लेने का आरोप, आबकारी विभाग मौन, ग्राहक परेशान

न्यूज11 भारत


पलामू/ डेस्क: पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थापित शराब दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेने का आरोप हमेशा लगातार लगती आ रही है. ग्राहकों का कहना है कि क्वार्टर साइज के पैक पर 10 से 20, हाफ साइज के पैक पर 20 से 40 और फुल साइज के पैक पर 50 से 100 रुपया अधिक ग्राहकों से वसूली बदस्तूर लेने की बात सामने आती रहती है. हद तो तब हो गई जब होली के सुबह ही शनिवार को हुसैनाबाद मुख्यालय स्थित शराब दुकानदारों की मनमानी चरम पर आई और ग्राहकों को दुकानदारों का शोषण झेलना पड़ा है. आये दिन ग्राहको को दुकानदार का धौस भी झेलना पड़ता रहा है और 1480 रुपये की जगह 1650 रुपये वसूला जा रहा है. इस बात से ग्राहकों में रोष है. इस पर संबंधित पदाधिकारियो के मौन रहने के कारण दुकानदारो का मनोबल बढ़ रहा है. इसके पीछे स्थानीय प्रशासन का भी भय दुकानदारों में नही दिखता है. क्योंकि यहां सब जायज है. 


 

ऐसे ग्राहकों से दुकानदार देख लेने तक की भी धमकी आंख गुरेर कर देते हैं. जैसे उन्हें मुफ्त में शराब दी जा रही हो. इसे लेकर आए दिन ग्राहकों और दुकानदारों के बीच में नोक-झोक होती रहती है. इस पर रोकथाम नहीं लगने से कहीं ना कहीं संबंधित विभाग की उदासीनता सामने आ रही है. ग्राहकों का कहना है कि लगातार शराब दुकानों द्वारा अवैध उगाही का विरोध करने के बावजूद भी यह कार्य निरंतर चल रहा है. वहीं इस पर आबकारी विभाग की चुप्पी भी सवाल खड़ा कर रहा है. भाजपा नेता अजय प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि दुकानदारों को लगातार बोलने के बावजूद उनमें सुधार नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी इस तरह की समस्या क्यों नहीं सुधारते हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त को पत्र लिख कर शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि शराब दुकानों के सेल्समैन द्वारा ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूले जाने का ग्राहकों के विरोध करने के बाद भी जबरदस्ती लिया जाता हैं. 


 

पूर्व में भी शराब दुकान पर बकझक हो चुका है, उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर इसमें सुधार नहीं होता है, तो इस मामले में वह आबकारी अधीक्षक व उपायुक्त पलामू से मिलकर शिकायत पत्र देंगे.

 


 

 

 

 
अधिक खबरें
हुसैनाबाद में शराब दुकानदारो पर प्रिंट रेट से अधिक रुपये लेने का आरोप, आबकारी विभाग मौन, ग्राहक परेशान
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 6:36 PM

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थापित शराब दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेने का आरोप हमेशा लगातार लगती आ रही है. ग्राहकों का कहना है कि क्वार्टर साइज के पैक पर 10 से 20, हाफ साइज के पैक पर 20 से 40 और फुल साइज के पैक पर 50 से 100 रुपया अधिक ग्राहकों से वसूली बदस्तूर लेने की बात सामने आती रहती है.

रामजन्म उत्सव सह रामनवमी को लेकर हुई बैठक, धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 4:30 PM

पलामू जिला के जपला मुख्य बाजार स्थित महावीर जी भवन में हिंदी पञ्चाङ्ग विक्रमसम्मत 2082 के स्वागत व रामजन्म उत्सव सह महा रामनवमी को लेकर एक बैठक की गई. यह आरएसएस के जिला संघ चालक के मार्गदर्शन में आगामी हिन्दू नूतन वर्ष व रामनवमी को भव्य तरीके से मनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया तथा इस वर्ष रामनवमी उत्सव के बेहतर व सफल बनाने के लिए एक महासमिति की गठन की गई.

पलामू में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुए दो पक्षों में विवाद के बाद एक व्यक्ति को मारी गोली, JMM प्रखंड अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार
मार्च 17, 2025 | 17 Mar 2025 | 1:18 PM

पलामू में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुए दो पक्षों में विवाद के बाद एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. यह घटना रविवार की देर रात जिले के पाटन थाना क्षेत्र के निमियां गांव में हुई है. जहां धीरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति को गोली मारी गयी है. गोली मारने का आरोप गांव के ही विजय कुमार सिंह पर लगा है.

विधायक संजय सिंह यादव ने अनुमंडल क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपए की विभिन्न सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास
मार्च 16, 2025 | 16 Mar 2025 | 8:16 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने होली के बाद 9 योजना जो कि लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से हुसैनाबाद में 7 व हैदरनगर में 2 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुढ़िकरण योजनाओ का शिलान्यास कर जनता को तौफा दिया.

असुरक्षित स्थानों पर पटाखों का बिक्री और इस्तेमाल न करें: चिंटू कुमार
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 12:34 PM

जिले के नवाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने थाना क्षेत्र वासियों को थाना परिवार की ओर से होलिका दहन और रंगोत्सव का पर्व होली की अग्रिम बधाई दी. साथ हीं उन्होंने थाना क्षेत्र वासियों से होली के अवसर पर पटाखों से सतर्क रहने, बिना लाइसेंस एवं असुरक्षित स्थानों पर पटाखों की बिक्री और उसका इस्तेमाल न करने की अपील की.