न्यूज11 भारत
पलामू/ डेस्क: पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर स्थापित शराब दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेने का आरोप हमेशा लगातार लगती आ रही है. ग्राहकों का कहना है कि क्वार्टर साइज के पैक पर 10 से 20, हाफ साइज के पैक पर 20 से 40 और फुल साइज के पैक पर 50 से 100 रुपया अधिक ग्राहकों से वसूली बदस्तूर लेने की बात सामने आती रहती है. हद तो तब हो गई जब होली के सुबह ही शनिवार को हुसैनाबाद मुख्यालय स्थित शराब दुकानदारों की मनमानी चरम पर आई और ग्राहकों को दुकानदारों का शोषण झेलना पड़ा है. आये दिन ग्राहको को दुकानदार का धौस भी झेलना पड़ता रहा है और 1480 रुपये की जगह 1650 रुपये वसूला जा रहा है. इस बात से ग्राहकों में रोष है. इस पर संबंधित पदाधिकारियो के मौन रहने के कारण दुकानदारो का मनोबल बढ़ रहा है. इसके पीछे स्थानीय प्रशासन का भी भय दुकानदारों में नही दिखता है. क्योंकि यहां सब जायज है.

ऐसे ग्राहकों से दुकानदार देख लेने तक की भी धमकी आंख गुरेर कर देते हैं. जैसे उन्हें मुफ्त में शराब दी जा रही हो. इसे लेकर आए दिन ग्राहकों और दुकानदारों के बीच में नोक-झोक होती रहती है. इस पर रोकथाम नहीं लगने से कहीं ना कहीं संबंधित विभाग की उदासीनता सामने आ रही है. ग्राहकों का कहना है कि लगातार शराब दुकानों द्वारा अवैध उगाही का विरोध करने के बावजूद भी यह कार्य निरंतर चल रहा है. वहीं इस पर आबकारी विभाग की चुप्पी भी सवाल खड़ा कर रहा है. भाजपा नेता अजय प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि दुकानदारों को लगातार बोलने के बावजूद उनमें सुधार नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के अधिकारी इस तरह की समस्या क्यों नहीं सुधारते हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त को पत्र लिख कर शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि शराब दुकानों के सेल्समैन द्वारा ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूले जाने का ग्राहकों के विरोध करने के बाद भी जबरदस्ती लिया जाता हैं.

पूर्व में भी शराब दुकान पर बकझक हो चुका है, उन्होंने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर इसमें सुधार नहीं होता है, तो इस मामले में वह आबकारी अधीक्षक व उपायुक्त पलामू से मिलकर शिकायत पत्र देंगे.