न्यूज़11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में प्रेमी के बेवफाई से आहत बीस वर्षीया प्रेमिका ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया है, दोनों पिछले चार वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में थे, प्रेमी संतोष किस्कू उससे यह वादा किया था कि वह शादी उसी से करेगा पर जैसे-जैसे समय बितता गया संतोष का व्यवहार बदलता गया और अब वह शादी से मुकर गया, प्रेमिका ने शिकारीपाड़ा थाना में संतोष के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता का कहना है कि जब मैं इंटरमीडिएट में पढ़ती थी उसी वक्त संतोष से प्यार हुआ, उसने मुझसे शादी का वादा किया और फिर में उसी के साथ उसके घर मे रहने लगी, इधर पीड़िता ने संतोष की मां को भी आरोपी बनाया है, उसका कहना है संतोष की मां मुझे लगातार प्रताड़ित करती रही. उसका कहना था तुम मेरे घर के बहू के लायक नहीं हो, अपने प्रेमी को वह लगातार वह शादी का दबाब दे रही थी. पर वह टालने लगा.
अंततः उसे न्याय के लिए थाना आना पड़ा है. इधर, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी संतोष किस्कू को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक विरासत में जेल भेज दिया. इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह का कहना है कि लड़की लिव इन रिलेशनशिप में थी. बाद में जब प्रेमी शादी से इनकार किया तो युवती ने एफआईआर किया है, इस मामले में हमने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है.