न्यूज 11 भारत
मसलिया/डेस्क: मसलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुमरो पहाड़ में नया साल के अवसर पर पर्यटकों का भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार सुबह से ही आसपास व दूर दराज से विभिन्न प्रकार के भोजन बनाने की सामग्री,डीजे के साथ नया साल का जश्न मनाने गुमरो पहाड़ पहुचे और पूरा दिन बिताकर जश्न मनाया. पर्यटक नाशिम अंसारी,एजाज, जलिल नबाब, हनीफ अरबाज,साकिर बाबू आदि ने बताया कि नया साल में गुमरो पहाड़ में पिकनिक मना कर बहुत अच्छा लगा. पिकनिक के साथ यहां के वादियों का खूब दीदार किया. यहां की हरियाली, सौंर्दय इतनी मनमोहक है,यहां से जाने का मन नहीं करता. वही नया साल के जश्न में खलल उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रसाशन गुमरो पहाड़ के चारो ओर गश्ती करते दिखे. इसके अलावे घुरमुन्दनी जोरिया, भोक्ताडीह जंगल, रानीघाघर राड़ो मेला परिसर, नूनबिल परिसर, गड़दवारा डेम, सेल्फी ब्रिज, कठलिया चापुड़िया गांव किनारे, मलेंचा मंदिर परिसर में भी सैलानियों का भीड़ जमा रहा. अपने वाहनों में साउंड सिस्टम के साथ नए सालों के गीतों पर खूब थिरके.